![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2022-ambala_news_23034597_12116225.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता अंबाला हरियाणा
Schools Games In Haryana अंबाला में स्कूल गेम्स के तहत खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरू हुईं। बैडमिंटन के अंडर 14 आयु वर्ग का फाइनल मैच माइंड ट्री और एमएम इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें माइंड ट्री चैंपियन बना।
संवाददाता, अंबाला/साहा। स्कूल गेम्स के तहत वीरवार को खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। इस दौरान खिलाड़ियों जमकर पसीना बहाया और जीत र्दी। जीत के साथ ही खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान पक्का किया। वीरवार को लड़कों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि शनिवार से लड़कियों की प्रतियोगिताएं होंगी। अंबाला कैंट ब्लाक की हुई खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जीत के लिए जोर लगाया।
आयोजन कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह बताया कि बैडमिंटन के अंडर 14 आयु वर्ग का फाइनल मैच माइंड ट्री और एमएम इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें माइंड ट्री चैंपियन बना। अंडर 17 का फाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल व एमएम इंटरनेशनल स्कूल के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। इसी तरह अंडर 17 का फाइल मैच मेजर आरएन कपूर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल व डीसी माडल स्कूल के बीच होगा। अंडर 19 की वालीबाल प्रतियोगिता में फारुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारी।
कबड्डी में ई मैस स्कूल अंडर 14 में चैंपियन साहा
वीरवार को साहा खंड की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। यह आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहा के मैदान में हुई। इस दौरान विद्यालय प्रभारी कमल किशोर मौजूद रहे, जबकि मुख्य अतिथि के तौर खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शामिल हुए। पहले दिन हुए मुकाबलों में अंडर 14 आयु वर्ग कबड्डी में ई मैक्स विद्यालय पहले व राजकीय उच्च विद्यालय तेपला दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 में ब्रेनवेव विद्यालय नहौनी प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालपी दूसरे, अंडर 19 में माडल संस्कृति समलेहड़ी पहले और सरस्वती विद्या मंदिर साहा दूसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह वालीबाल अंडर 14में ई मैक्स विद्यालय गोला पहले स्थान पर रहा। अंडर 17 में ब्रेनवेव विद्यालय नहोनी पहले व राजकीय उच्च विद्यालय तेपला दूसरे, अंडर 19 में माडल संस्कृति स्कूल समलहेड़ी पहले व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहोनी दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो अंडर 14 में ई मैक्स विद्यालय गोला पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहा दूसरे, अंडर 17 में ई मैक्स विद्यालय नहोनी पहले, राजकीय उच्च विद्यालय दूसरे तथा अंडर 19 में सिग्नस हाई स्कूल पहले और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहा दूसरे स्थान पर रहा।
37 हैंडबाल व फुटबाल मीट आयोजित
गांव कौला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय हैंडबाल एवं फुटबाल मीट का आयोजन किया गया। वीरवार को मुख्य अतिथि नगराधीश मुकुंद ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 1 से 15 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम की भी शुरुआत की। प्राचार्य दीप्ति भटनागर ने बताया कि करनाल कलस्टर के तहत राजस्थान व हरियाणा के 16 नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी इस में भाग ले रहे हैं। मार्चपास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। करनाल क्लस्टर के विभिन्न जेएनवी के छात्र खेलों में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया जाएगा।