

RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा बरेली
बरेली:- व्यापारी दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंण्डल विभिन्न क्षेत्रों मे अपने अतुलनीय सहयोग के लिए व्यापरियों व समाज सेवीयों को शाल व सार्टिफिकेट व माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
सभा मे उपस्थिति जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल व महानगर महामंत्री ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखे व व्यापार मंण्डल की मुख्य मागों पर उपस्थित सदस्यों व समाज सेवीयों व विभिन्न प्रेस से आये पत्रकारों को अवगत कराया
3 सितम्बर को व्यापारी दिवस घोषित हो
शिक्षकों की भांति विधानसभा व विधान परिषद मे सीट रिजर्व हो
जी.एस.टी पर बनी कमेटी मे व्यापारियों की भागीदारी सुनिश्चित हो
पेट्रोल, डीजल व गैस को जी.एस.टी मे शामिल किया जाए
कार्यक्रम मे उपस्थित सिराज अली, संजय गर्ग , योगेश सक्सेना, अरुण भसीन, राजगोपाल खट्टर, कंवलजीत, सतनाम सिंह, वीरेंद्र देवल, अशविन खेडा, मनीष रस्तोगी, सयैद सरताज हुसैन, यतिन भाटिया, एम.पी.सिंह, अवधेश शर्मा, सुरेश रस्तोगी, प्रिसं सोडी, अभय सक्सेना, नाजिम हुसैन, हरीश सूरी, सुरेंद्र बंसल, प्रदीप गोयल, राजन गुप्ता, शिव कुमार गर्ग , विक्की मित्तल, सुरेंद्र लाला, राजकपूर, अंकुर सक्सेना, पराग रस्तोगी, मंजीत सिंह मारवा, अभिषेक सक्सेना आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की अध्यक्ष जी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सभा के समापन की धोषणा की व सबको सूक्ष्म जलपान के लिए आमंत्रित किया
व्यापारी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जिन्दाबाद जिन्दाबाद
जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष
सुरेंद्र रस्तोगी सुधीर गोयल