RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा बरेली
बरेली, दबंगों ने एक गरीब की लौकी तुरई की फसल को जेसीवी चलाकर उजाड़ कर कब्जा करने की कोशिश की । गांव वासियों ने इकट्ठा होकर किया विरोध तो दबंग भाग खड़े हुए। थाना सीधी गंज क्षेत्र अटा कयस्तान के बाले खा पुत्र कल्लू खां का बडे बाई पास के पास जमीन है उस जमीन के पीछे इदरीश खां निवासी मुल्लापुर थाना हाफिजगंज की भी जमीन है जिस पर इदरीश का प्लाटिंग कर रहे हैं जमीन पर प्लाट बेचने के लिए रास्ता नहीं है इसलिए दबंग इदरीश अपने साथी
फुन्दन ,मुकीम, याकूब हनीफ़ के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और बाले खाँ की जमीन में ग जेसीवी चलाकर पूरी फसल को उजाड दिया ।जैसे ही बाले खाँ को पता चला तो बाले खाँ अपने परिवार के साथ अपनी जमीन पर पहुंचे और दबंगों का विरोध किया जिसके बाद बाले खाँ बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े जब इसकी सूचना गांव वालों को लगी तो गांव वाले इकट्ठा होकर दबंगों का मुकाबला करने पहुंचे जिसके बाद दबंग वहा भागते हूए धमकी देकर भाग निकले कुछ देर के बाद थाना सीबीगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वाले खा के पुत्र जाहिद खा ने थाना सीबीगंज में दबंग भू माफियाओं के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जाहिद का आरोप है कि दबंगों ने जेसीबी से हमारी फसल को उजाड़ कर लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान कर दिया ।जाहिद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में हमें न्याय जरूर मिलेगा और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी