RGAन्यूज़ जम्मू कश्मीर समाचार
Coronavirus शनिवार को आए मामलों में 109 कश्मीर और 28 जम्मू संभाग में आए हैं। जम्मू संभाग में आए मामलों में दस जम्मू नौ सांबा चार किश्तवाड़ दो डोडा दो पुंछ और एक राजौरी में आया है। चार जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया।
जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब एक हजार से कम हो गई है। शनिवार को 210 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 966 रह गई है। वहीं पिछले चौबीस घंटों में 139 और संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को आए मामलों में 109 कश्मीर और 28 जम्मू संभाग में आए हैं। जम्मू संभाग में आए मामलों में दस जम्मू, नौ सांबा, चार किश्तवाड़, दो डोडा, दो पुंछ और एक राजौरी में आया है। चार जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। इसी तरह कश्मीर में आए मामलों में 39 श्रीनगर, 18 बारामुला, 22 बडगाम, सात पुलवामा में आए हैं।
वहीं शनिवार को 210 मरीजाें के स्वस्थ होने के बाद सबसे अधिक 210 सक्रिय मरीज बारामुला जिले में हैं। इसके अलावा श्रीनगर में 206, जम्मू में 145, बड़गाम में 73 मरीज हैं। रियासी जिला एक दिन पहले ही कोरोना मुक्त हो चुका है। वहीं कठुआ जिले में भी एक ही मामला रह गया है। इसी तरह कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। 8949 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई। वहीं 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में 264 बच्चों ने पहली डोज और 1549 ने दूसरी डोज लगवाई। अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल दो करोड़, 43 लाख, 57 हजार से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।