

RGAन्यूज़ संवाददाता मेरठ बुलंदशहर
Police constable suicide बुलंदशहर के अनूपशहर में शनिवार की रात को यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही इस वक्त फिरोजाबाद में तैनाती थी। बताया जा रहा है कि सिपाही काफी समय से बीमार चल रहा था।
बुलंदशहर, संवाददाता:- Bulandshahr News बुलंदशहर में यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी। अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी 25 वर्षीय नरेश उर्फ दिनेश कुमार पुत्र राम सिंह ने अपने घेर में स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिनेश फिरोजाबाद जेल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह तीन माह की मेडिकल लीव पर चल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि दिनेश का बड़ा भाई उमेश भी लखीमपुर खीरी में कांस्टेबल पद पर तैनात है। दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी। वह काफी समय से बीमार था, दिल्ली से उपचार भी चल रहा था। शनिवार की रात घर से घेर में आकर नीम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली।
परिवार में मचा कोहराम
रविवार की सुबह दिनेश के पिता रामसिंह पशुओं को चारा डालने आए तब घटना की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।