![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220908_225746_611.jpg)
*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण*
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
बरेली:- राहत आयुक्त ने संभावित सूखे की वीडियों कांफ्रेसिंग कर समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्रभूषण सिंह के द्वारा उक्त वीडियों कांफ्रेसिंग बैठक में प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में राहत आयुक्त महोदय द्वारा कम वर्षा एवं सूखे के सम्बन्ध में समस्त जनपदो के साथ समीक्षा की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राहत आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सिंचाई विभाग, सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके। साथ ही दलहन तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। साथ ही ट्यूबवेल की बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी, साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।
बैठक में उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी द्वारा भी प्रतिभाग वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।