किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम को गोली मारकर हत्या करने की धमकी,मस्जिद गेट पर पर लगा मिला धमकी भरा पर्चा,नमाज़ियों मे हड़कंप 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _ फजर की नमाज़ पढ़ने पहुंचे नमाजियों को गेट के बाहर धमकी से संबंधित पर्चा लगा मिला, पुलिस ने किया मौका मुआयना,एफआईआर दर्ज।आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर आला अफसरों से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

बरेली की किला जामा मस्जिद के आसपास उस समय अफरातफरी व हड़कंप मच गया जब किसी खुराफाती द्वारा बरेली की किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और उसके इमाम खुर्शीद आलम की हत्या करने की धमकी से संबंधित पर्चा मस्जिद के गेट पर चस्पा मिला। खुराफाती तत्वों के धमकीभरे इस पर्चे से नमाज़ के लिए मस्जिद पहुंचे नमाजियों मे हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे आईएमसी नेता व इंतज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष डा.नफीस खान  की ओर से किला थाना मे तहरीर दी गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद का मुआयना कर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित किला जामा मस्जिद मे फज़र की नमाज़ के लिए पहुंचे नमाजियों को गेट के बाहर मस्जिद को बम से उड़ाने और इमाम खुर्शीद आलम की हत्या से संबंधित पर्चा चिपका हुआ मिला।पर्चे मे बेहद ही खराब राईटिंग मे लिखा हुआ था कि किसी भी जुमे के दिन मस्जिद मे बम रखा जायेगा।इस इमाम खुर्शीद आलम को निकाला जाये।इमाम को गोली मारी जायेगी।पर्चे पर लिखे हुए मज़मून को पढ़ने के बाद नमाज़ पढ़ने पहुंचे नमाजियों मे हडकंप मच गया।आसपास  ल़ोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।इस मामले की सूचना मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष डा.नफीस खान को दी गई।उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।किला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद और आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और वहां इकट्ठा हुए लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल को शांत किया।आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मस्जिद को बम से उड़ाने व इमाम की हत्या से संबंधित पर्चा मिलने की जानकारी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को दी  गई।जिस पर मौलाना तौकीर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध मे बात कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.