

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में दबंगों ने मुखबिरी के शक में देर रात को जमकर फायरिंग की, इससे पीड़ित बाल-बाल बच गए, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन दबंगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है, मोहल्ला अंसारी निवासी फईम अंसारी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनका भाई नईम अंसारी दो दिन पहले रात को कस्बे के चौड़े खंडजा पर खड़ा था, इस दौरान कस्बे के नई बस्ती निवासी सद्दाम, शोहिल और भूरा कुरैशी आ गए, और आते ही कहने लगे कि तुम पुलिस के मुखबिर हो और हमारी मुखबिरी करते हो, युवक के इनकार करने पर सब लोग उसे पीटने लगे, शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए, इस मामले में अगले दिन नईम ने पुलिस को तहरीर दी, इससे दबंग इतना बौखला गए कि गाली गलौज कर अवैध (हथियारों) तमंचे से फायरिंग करने लगे, पीड़ित ने किसी तरह से भागकर जान बचाई, मोहल्ले वालों के ललकारने पर तीनों असलहे लहराते हुए भाग गए, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है पुलिस ने तीनों के घर दबिश दी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े,थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट