

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही _ मोबाइल टावरों से तार चोरी करके कबाड़ियों को बेचने वाले गिरोह को शाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है, शाही थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर रात रम्मपुरा चौराहे पर कुछ संदिग्ध लोगों की घेराबंदी कर बोलोरो गाड़ी में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया, तलाशी लेने पर बोलेरो से 54 किलो तार बरामद हुआ पूछताछ में आरोपियों ने तार फर्रुखाबाद जिले में एक मोबाइल टावर से चोरी करने की बात बताई, पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम शवेज खान निवासी रम्पुरा, मनोज कुमार, रमेश व धारा सिंह निवासी फरीदपुर और सेवा ज्वालापुर निवासी सोमपाल बताएं, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पांचों का चालान कर जेल भेज दिया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट