आगरा में देर रात पेचकस से गोदकर दुकानदार की हत्या, मंदिर में ठहरा था आरोपित, गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Murder Case रात में घुसकर दिया वारदात को अंजाम। कैलाश मंदिर परिसर में रह रहा था आरोपित। मृतक का मंदिर के गेट के बाहर ही है घर और दुकान। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं। स्वजनों ने दबोचा हत्यारोप

आगरा में देर रात हत्या की वारदात को दिया गया अंजाम

आगरा,सिकंदरा क्षेत्र के कैलाश गांव में प्रसाद बेचने वाले दुकानदार की देर रात पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंच गए और उन्होंने हत्यारोपित को दबोच लिया। आरोपित कई दिनों से कैलाश मंदिर परिसर में ठहरा हुआ था। रात में उसने घर में घुसकर यह वारदात की है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है

कैलाश निवासी 60 वर्षीय सुमेश गिरी का कैलाश मंदिर के गेट के बाहर घर है। घर में ही उनकी प्रसाद की दुकान भी है। सुमेश गिरी के बेटे पवन गिरी ने बताया कि खंदारी निवासी अरुण कुमार दो दिन से मंदिर में ही ठहरा हुआ था। मंदिर में वह सफाई करता था और वही खाना खा रहा था। अरुण कुमार को शनिवार रात 10:00 बजे सुमेश गिरी ने अपने घर से खाना खिलाया। इसके बाद अरुण उनके घर में ही बैठा था। पवन ने देर रात उसे घर से बाहर बाहर निकाल दिया। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। रात 3:00 बजे अरुण कुमार दुकान का शटर उठाकर घर में दाखिल हो गया। शटर के पास ही सुमेश गिरी सो रहे थे। आरोपित ने उन पर पेचकस से वार शुरू कर दिए। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे तब तक आरोपित ने सुमेश गिरी को चाकुओं से गोद दिया। स्वजन ने आरोपित को मौके से ही दबोच लिया। सुमेश गिरी को स्वजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन ने फोन करके पुलिस को बुला लिया और आरोपित को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही का कहना है कि पवन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानने का प्रयास किया जा रहा। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछ

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.