RGAन्यूज़
CUET के नतीजों में विलंब की वजह से उहापोह में फंसे छात्रों ने प्राइवेट कालेजों का रूख कर लिया है। जब कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए तब छात्र सीयूईटी के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उनको यह भी नहीं पता कि मेरिट में जगह बना पाएंगे या नह
सीयूईटी 15 तक जारी करेगा प्रवेश परीक्षा का परिणाम
प्रयागराज। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पहली बार हुई संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के नतीजों में विलंब की वजह से उहापोह में फंसे छात्रों ने प्राइवेट कालेजों का रूख कर लिया है। जब कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए तब छात्र सीयूईटी के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उनको यह भी नहीं पता कि मेरिट में जगह बना पाएंगे या नहीं। उधर प्राइवेट कालेजों ने भी प्रवेश की की डेडलाइन घोषित कर दी है। ऐसे में प्रवेश न मिलने की आशंका से घबराए विद्यार्थी प्राइवेट कालेजों में प्रवेश लेकर साल बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है, प्रवेश नहीं मिला तो प्राइवेट कालेज भी हाथ से निकलेंगे
देश भर में सीयूईटी छह फेज में हुई थी। तकनीकी खामियों के कारण आलोचना का शिकार बनी परीक्षा के दौरान सर्वर फेल होना आम बात थी। 30 अगस्त को परीक्षा फेज छह पूरा हुआ था। आंसर की जारी कर 10 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। अब 15 सितंबर से पहले ही परिणाम जारी होना है। अब छात्रों का कहना है कि परिणाम जारी होने में काफी विलंब हो चुका है। कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इविमें प्रवेश कब होंगे और प्रवेश मिलेगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। सीयूईटी भरोसे रहे तो पूरा वर्ष भी खराब हो सकता है। ऐसे में अब छात्र नैनी और झलवा के कुछ बड़े प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश की दौड़ लगा रह
प्राइवेट कालेजों में प्रवेश लेकर सीट की सुरक्षित
खुल्दाबाद निवासी वीके त्रिपाठी बताते हैं कि उनकी बेटी मानुषी त्रिपाठी ने मास कम्यूनिकेशन में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। चार अगस्त को पेपर था। इसमें तीन सब्जेक्ट का पेपर होना था। दो पेपर हुए और एक पेपर तकनीकी खामी के कारण नहीं खुला। इसके लिए 26 अगस्त की तारीख दी गई थी। यहां एक एक पेपर पेपर नहीं खुला। यह परीक्षा तीस अगस्त को हुई थी। अब पता नहीं कितने नंबर मिलेंगे। सितंबर मध्य में परिणाम आएगा। बच्ची का दाखिला नैनी स्थित एक प्राइवेट संस्थान में बीबीए में करा दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश होगा तो प्रवेश ले ले
ललेजों ने भी 15 सितंबर कर दी प्रवेश कंफर्म करने की तारीख
अभिभावकों ने प्राइवेट कालेजों में प्रोविजनल प्रवेश लिया है। इसको लेकर फीस का एक किश्त भी जमा कर दी है ताकि सीयूईटी मेरिट से प्रवेश न होने की स्थिति में बच्चे का वर्ष न खराब हो। वहीं प्राइवेट कालेजों ने भी प्रवेश कंफर्म कराने के लिए 15 सितंबर आखिरी तारीख तय कर दी है। नैनी के चकदाउद नगर निवासी अजय पांडेय ने बताया कि बेटे का प्रवेश प्राइवेट कालेज में बीबीए में कराया है। फीस का नुकसान सह लेंगे। इवि के बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश न मिले तो भी बच्चे का वर्ष ख