

RGAन्यूज़
Agra News आगरा में ताजमहल देखने रोजाना हजारों सैलानी आते हैं। कई टूरिस्ट गाइड लेकर ताजमहल और आगरा किला देखते हैं। लेकिन लपके लगातार गाइडों को परेशान करते हैं। पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाने पर भी नहीं मिली राहत। एसडीएम का कार्यालय होने के बावजूद नहीं लगी लगाम
Agra News: लपकों पर लगाम नहीं लगने से गाइडों ने बनाया आर-पार की लड़ाई का प्ल
आगरा,। लपकों के आगे बेबस गाइडों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। पुलिस-प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के अफसरों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने से परेशान गाइडों ने लाइसेंस सरेंडर करने का ऐलान किया है। विश्व पर्यटन दिवस तक लपकों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर वह अपने लाइसेंस सरेंडर कर देंगे।
शिल्पग्राम में कार्यालय बनने से बढ़ी सम
शिल्पग्राम में एसडीएम मुख्यालय संजीव कुमार शाक्य का कार्यालय बनाए जाने के बाद समस्या कम हाेने के बजाय और बढ़ गई है। लपके गाइडों के अस्थायी कार्यालय के सामने से पर्यटकों को अपने साथ ले जाते हैं। इसे लेकर कई बार विवाद भी हुए हैं।
सोमवार को होटल रिट्रीट में हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्सुद्दीन ने कहा कि कोरोना काल में बुरी तरह प्रभावित हुए गाइड किसी तरह स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, मगर लपके और गुंडे उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बावजूद लपकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। हम विश्व पर्यटन दिवस तक स्थिति को देखेंगे। कोई सुधार नहीं हुआ तो अपने लाइसेंस सरेंडर कर देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे शिकायत !
टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने कहा कि डीएम, कमिश्नर, एसएसपी, आइजी, एडीजी, प्रमुख सचिव पर्यटन के समक्ष लपकों की समस्या को रखा जा चुका है। उनसे आश्वासन तो मिले, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। हम लपकों को प्रश्रय देने वाले नेताओं की सूची तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का समय मांगा गया है। यह सूची उन्हें सौंप
एएसआइ है समस्या के लिए जिम्मदार
एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि लपकों की समस्या के लिए एएसआइ सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। वह लपकों को ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में काम करने दे रहा है। शिल्पग्राम पार्किंग में गाइड आफिस बनवाने को डीएम प्रभु एन. सिंह ने प्रयास किए थे, लेकिन यह योजना भी परवान नहीं चढ़ सकी है। शिल्पग्राम पार्किंग के ठेकेदार की लपकों से मिलीभगत के चलते समस्या ब