RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ आगरा सोनू शर्मा
Etah Crime एटा में ऑटो पार्ट्स कारोबारी की दुकान पर रंगबाजी के चलते बोला हमला। तमंचा लहराते हुए की फायरिंग। घटना का बना लिया किसी ने वीडियाे। फेसबुक पर हो रहा है वायरल। मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार।
एटा आगरा। भरे बाजार युवकाें ने दुस्साहस दिखाते हुए ऑटो पार्ट्स कारोबारी की दुकान पर हमला बाेला। तमंचे से फायरिंग की और दुकानदार को दुकान के अंदर ही गिरा−गिराकर पीटा। दुकान में रखा सामान, निकालकर बाहर पलट दिया। पहले तो भीड़ तमाशबीन बनी देखती रही, जब अति हो गयी तो एक युवक ने हिम्मत जुटाकर तमंचा पकड़े युवक को जमीन पर गिरा लिया। उसके बाद दूसरे लोग भी आगे आ गए और हमलावर युवकाें को सबक सिखाया। इस घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
घटना एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र की है। मामले की प्राथमिकी घायल व्यवसायी के पिता ने दर्ज कराई है। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पवांस निवासी विपिन कुमार ने कोतवाली नगर पुलिस को जानकारी दी कि उसके पुत्र आराध्य कुमार की जीटी रोड पर डा. मुकेश जैन के पास आटो पार्ट्स की दुकान है। उसका बेटा रविवार शाम दुकान पर बैठा हुआ था।
आरोप है कि तभी मुहल्ला नेहरू नगर निवासी श्रीकांत अपने साथी निधौली कलां थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी सोहित उसका चचेरा भाई अक्की उर्फ आशू दुकान पर आ धमके। इस दौरान रंगबाजी और लेनदेन को लेकर सरिया से हमला कर आरोपितों ने उसके पुत्र को घायल कर दिया। आरोपितों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया, जिससे उनका बेटा बाल-बाल बच गया।
कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विपिन कुमार की तहरीर पर हमला व फायरिंग की रिपोर्ट श्रीकांत समेत तीन के विरुद्ध दर्ज कर ली गई है। अरोपित श्रीकांत, उसके साथ सोहित व अक्की उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए गये हैं।