![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220917-WA0048.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अहावान पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, राष्ट्रीय सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी माहिन खान मेकश, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुदस्सिर जमा खान के निर्देश पर आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव/ रामपुर प्रभारी साहिब सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने बेरोजगार युवाओं के साथ चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क गेट पर ठेला लगाकर पकोड़े बेचे और जोरदार नारेबाजी करी बेरोजगार युवाओं ने चल रहे राहगीरों को रोककर पकोड़े खिलाएं और बताया कि किस तरह से वह अपनी डिग्रियां लेकर आज बेकार घर बैठे हुए हैं ।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव/ रामपुर प्रभारी साहिब सिंह कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था उनको उनके वादे याद दिलाने को बेरोजगार युवाओं के साथ यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क गेट पर ठेला लगाकर पकौड़े तल कर विरोध प्रदर्शन किया आज बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हर चुनाव में लोगों को युवाओं को भा जा पा के नेता सपने दिखाते हैं लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है यूथ कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी और लोगों को जागरूक करेगी कि किस तरह से झूठे वादे कर भा जा पा सरकार उनको छल रही है ।
आज के विरोध प्रदर्शन में उपस्थित यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव/ रामपुर प्रभारी साहिब सिंह, जिला कांग्रेस की महासचिव पाकीजा खान, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, शमशेर सिंह, लकी सिंह, अमन सिंह, आशु सिंह ,अर्जुन सिंह, बाबा सिंह, हरीश सिंह ,फौजी सिंह ,बुली सिंह, श्याम सिंह ,चेतन सिंह, बंटी सिंह ,मोनू सिंह, कमल सिंह, सिमरन सिंह, सोनू सिंह ,भोला सिंह, जॉनी सिंह ,गुलजार सिंह, कालू सिंह, महेंद्र सिंह, मंगा सिंह, सुरजीत सिंह ,नवजोत सिंह, पिंटू सिंह ,अमित पाल ,सोहेल खान, सलमान खान, रवि पाल, अमनदीप सिंह ,शिवा सिंह, करण सिंह,सहित बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/ मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी