RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
शीशगढ़ ! बीती रविवार की रात में थाना क्षेत्र के गांव बूची में बिजली का करंट लगने से 2 वर्ष के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई!जिसको लेकर पूरा परिवार सदमे में है।
बूची के रहने वाले जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका बेटा अनमोल उम्र 2 वर्ष अपने दादा के साथ समय करीब 8:00 बजे खाना खा रहा था! घर में लाइट आने पर दादा के पास से टीवी के स्विच के पास पहुंच गया! और वहां नीचे रखा पेचकस बच्चे ने स्विच के अंदर डाल दिया !जिससे बच्चे को करंट लग गया! आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए कस्बे के एक डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया! मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया!
नौ सितंवर को मनाया था मासूम का जन्मदिन!
मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि अभी पिछली 9 सितंबर को ही उसका जन्मदिन मनाया था! परिवार में खुशियां थी लेकिन बच्चे की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है! मृत बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है।