सर्वधर्म सेवा समिति 180 अस्ति कलशों का गंगा कछला घाट पर विसर्जन कर पितरों को दिलाया मुकाम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार

बरेली आज दिनांक 25 सितंबर दिन रविवार को सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय संरक्षक ज्ञानेश साहू अध्यक्षा डॉ बीना जयसवाल के नेतृत्व में उन अस्थियों का विसर्जन किया गया जो कोरोना कॉल से 2 वर्ष पुरानी गुलाब बाड़ी श्मशान भूमि में रखी 180 अस्थि कलश जिनका विधि पूर्वक गंगा कछला घाट पर विसर्जन किया गया तत्पश्चात ब्राह्मणों को भोज कराया गया संस्था के सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया अस्थि विसर्जन कार्यक्रम लगभग 6 वर्ष से होता चला आ रहा है संस्था की मुहिम है उत्तर प्रदेश के अंदर समस्त श्मशान भूमियों से अस्ति का विसर्जन की जाएंगी इस वर्ष गुलाब बाड़ी शमशान भूमि से 180 अस्थि कलश का विसर्जन किया गया है संस्था अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम हर वर्ष करती रहेगी जिस किसी श्मशान भूमि में अस्थि कलश लटके पाए गए तो संस्था उस श्मशान भूमि के केयरटेकर से जाकर बात करेगी और विसर्जन करने की जिम्मेवारी उठाएगी इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा संस्था सदस्य अनोखेलाल सदस्य रघुवर दयाल मौर्य सदस्य सोमपाल संस्था उपाध्यक्ष पुनीत जौहरी एडवोकेट का विसर्जन कार्य में सहयोग रहा

प्रवीण उपाध्याय संस्थापक सचिव

सर्वधर्म सेवा समिति उत्तर प्रदेश बरेली

9897534187

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.