![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220925-WA0057.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा बरेली
बरेली थाना बहेड़ी रामकिशोर पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम राजू नगला बताते चलें अभिषेक की बहन ललिया उर्फ अनामिका आना जाना मेरे घर पर था ललिया उर्फ अनामिका की दोस्ती कई लड़कों से थी तथा दोस्ती निभाने के लिए ललिया उर्फ अनामिका मेरे घर पर आकर कई कई घंटे तथा अपने दोस्त लड़कों से फोन पर बातचीत करती रहती थी परंतु यह बात अभिषेक को पसंद नहीं थी तथा अभिषेक ने मेरे भाई छत्रपाल से ललिया उर्फ अनामिका को आने से वा फोन से बातचीत करवाने को मना करने को कहा था परंतु ललिया किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी जिससे अभिषेक को लगता था कि मेरा भाई छत्रपाल ललिया कि साइड लेता था और अभिषेक मेरे भाई से रंजिश मानने लगा 16-8-2022 को अभिषेक अपने दोस्त शिशु हेंद्र पुत्र बघूराम गंगवार के साथ करीब 6:00 बजे जबरन ट्रैक्टर में डीजल मंगवाने के बहाने मेरे भाई छत्रपाल को घर से बुलाकर अपने साथ छत्रपाल की मोटरसाइकिल वाह मोबाइल फोन सहित ले गया तथा दो तथा दोनों ने अपने परिवार के भगवान दास पुत्र मुन्नालाल व राकेश उर्फ टिल्लू पुत्र पूरनलाल हरेंद्र राघवेंद्र रामसहाय छत्रपाल रामसहाय ओमकार पुत्र भोले निवासी अमित पुत्र इन्द्र र शेरगढ़ की मदद से मेरे भाई की हत्या करके मेरे भाई छत्रपाल की लाश को शाही रोड पर गांव वालों राजू नगला के बीच में डाल दिया तथा हत्या कर दी थाने में गए अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं