

RGAन्यूज़ संवादाता अयोध्या फैजाबाद
बीकापुर के कुढ़ा गांव स्थित आवास से अरकम और उसके छोटे भाई गुफरान को एनआइए और पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद बुधवार को गुफरान का शांतिभंग में चालान किया गया जिसे एसडीएम बीकापुर ने जमानत दे दी थी।
अयोध्या। कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) कार्यकर्ता होने की आशंका में पकड़े गए दो भाइयों में एक अरकम प्रतिबंधित संगठन का सक्रिय सदस्य पाया गया है। बीकापुर के कुढ़ा गांव स्थित आवास से अरकम और उसके छोटे भाई गुफरान को एनआइए और पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद बुधवार को गुफरान का शांतिभंग में चालान किया गया, जिसे एसडीएम बीकापुर ने जमानत दे दी थी, जबकि अरकम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।