

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
जिला बरेली सेटेलाइट स्पोर्टस स्थित बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से मिस्टर यूपी और मिस्टर शाहजहांपुर का आयोजन किया गया जहा मिस्टर यूपी और मिस्टर शाहजहांपुर में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें मिस्टर यूपी ओवरऑल चैंपियन शादाब अहमद खान बने मिस्टर मसलमैन ऑफ यूपी राजीव, मिस्टर यूपी बेस्ट पोससेर कमल कुमार, मिस्टर यूपी बेस्ट इंप्रूवमेंट जुबेर,तथा मिस्टर यूपी मेंस फिसीक ओवर आल चैंपियन अजीम खान रहे इसके अलावा शाहजहांपुर ओवरऑल चैंपियन रिजवान और मेंस फिसीक ओवरऑल चैंपियन युसुफ खांन रहे।इस प्रतियोगिता मे उपस्थित बीबीएसए टीम मे मुजाहिद खान यूपी प्रेसिडेंट, अमर हुसैन जनरल सेक्रेटरी ,अरशद राजा ज्वाइंट सेक्रेट्री, चीफ जज फहीम राजा और असीम खान ,राहिल खान, शिवा चौहान रहे