![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221005-WA0053.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
बरेली के नबाबगंज नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए नबाबगंज के वरिष्ठ पत्रकार ज़नाब रियाज़ अंसारी चुनाव के मैदान में पूरे दम खम से उतर चुके हैं रियाज़ अंसारी की बड़ती लोकप्रियता से बाकी उम्मीदवारों में खलबली मची हुई है आपको बता दें रियाज़ अंसारी को नबाबगंज नगर पालिका परिषद चुनाव में हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने बाले रियाज़ अंसारी ने नवाबगंज नगर पालिका के हालात देखर ये कदम उठाया रियाज़ अंसारी जब भी किसी पर कोई परेशानी आती है तो उसके साथ रियाज़ अंसारी सबसे आगे कदम बढ़ाकर उसकी हर संभव मदद करतें हैं नबाबगंज नगर पालिका के हालात आज क्या हैं ये किसी से छुपा हुआ नही है हमने जब नबाबगंज में चुनाव को लेकर बहां की जनता की राय जानी तो लगभग नब्बे प्रतिशत जनता रियाज़ अंसारी के साथ है और जनता का कहना भी है रियाज़ अंसारी जैसे तेज तर्रार पालिकाध्यक्ष को जरुरत है रियाज़ अंसारी से हमने विकास के मुद्दे पर बात की तो रियाज़ अंसारी ने कहा की अगर मुझे नबाबगंज की जनता ने अपना प्यार दिया तो पूरे उत्तर प्रदेश में विकास के मामले में नबाबगंज पहले स्थान पर होगा नबाबगंज के लोगों का कहना है की नबाबगंज को रियाज़ अंसारी जैसे निडर बेखौफ ईमानदार सभी वर्ग के लोगों की मदद करने बाले रियाज़ अंसारी को नबाबगंज का चेयरमैन होना चाहिए सबसे खास और अहम बात ये है की रियाज़ अंसारी को हिन्दू-मुस्लिम सिख इसाई सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है रियाज़ अंसारी ने भी नबाबगंज की जनता से बादा किया है की नबाबगंज को विकास के मामले में उत्तर प्रदेश में पहले नम्बर पर लाना है
रियाज़ अंसारी के बड़ते जनाधार से और प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है मौजूदा बक्त में रियाज़ अंसारी का पडला और उम्मीदवारों से भारी है ये कहना है नबाबगंज की जनता का रियाज़ अंसारी ने चुनाव में सभी उम्मीदवारों के समीकरण फेल कर दिए जिस तरह से रियाज़ अंसारी को समर्थन मिल रहा है उस से अंदाजा लग रहा है की इस बार नबाबगंज नगर पालिकाध्यक्ष में बदलाव होगा