

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का चुनाव जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक खंड क्षेत्र के गांव अगरास में ख्याति पब्लिक स्कूल में _ संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार, चुनाव पर्यवेक्षक हरिनंदन यदुवंशी, राजपाल की देख रेख में सम्पन्न हुआ _ चुनाव में अखिलेश गंगवार अध्यक्ष, ओमप्रकाश मंत्री, कामिनी गंगवार कोषाध्यक्ष एवं नीतिका सक्सेना को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए।जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को फूल मालाओं के द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के नरेश गंगवार, के सी पटेल, योगेश गंगवार, हरीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, सूरज गंगवार, राजकुमार, दिग्विजय, के पी सिंह, प्रमोद कुमार, विकास जैन, उमेश चंद्र, अमित कुमार, नीरज वर्मा, नीरेश गुप्ता, अरविंद कुमार, वीरेंद्र किशोर, नेत्रपाल, अतुल शर्मा, गौरव, रमेश, राजवीर, हिमांशु सक्सेना, सुनील, उदयवीर, चमेली देवी, छाया रानी, मीरा आर्य, सिंधु गंगवार, रानी, आभा रानी सहित सैकड़ों शिक्षको ने निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बधाई दी, आज के जूनियर हाईस्कूल संघ फतेहगंज पश्चिमी के चुनाव में सभी जूनियर हाईस्कूलों से शिक्षको ने भाग लिया और नई ब्लॉक कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई दी,
बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की फोटो