![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता,मेरठ
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रभारी के रुप में पूर्व मंत्री हाजी याकूब के नाम की घोषणा कर दी गई। उनके नाम की घोषणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य जोन इंचार्ज शम्सुद्दीन राईन ने की है।
बसपा सुप्रीमो के 63वें जन्मदिन के अवसर पर समारोह का आयोजन महानगर के कांशीराम पार्क में किया गया था। इसमें सपा और बसपा दोनो ही दलों के नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य जोन इंचार्ज शम्सुद्दीन राईन ने हाजी याकूब को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले उनके द्वारा गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट पर सूरजपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में संजय भाटी को प्रभारी घोषित किया गया। दोनो नेताओं को प्रभारी मनोनीत किए जाने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें प्रत्याशी बनाने का फैसला बसपा द्वारा किया गया है। क्योकि प्रत्याशियों को ही बसपा द्वारा प्रभारी के रुप में जिम्मेदारी सौंपी जाती है।