![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221018-WA0088.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ कुल शरीफ से एक दिन पहले हुई पहलवान साहब के मजार पर चादर पोशी, हज़रत वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के उर्स के तीसरे दिन मगरिब की नमाज़ बाद दरगाह पहलवान सहाब पर क़दीमी रास्तो से होते हुए चादरों के जुलुस पहुंचे, जिसके बाद दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत फरहान रज़ा खान के हाथ से परंपरागत तरीके से चादरपोशी की रस्म अदा हुई, और फिर फातिहा ख्वानी हुई, जिसमें पूरे देश मे अमन चैन व एकता भाईचारे की दुआ हुई, आगे जानकारी देते हुए सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान ने बताया कि बाद नमाज़े ईशा इस्लामी सवाल जवाब का प्रोग्राम हुआ, जिसमे सही जवाब देने वालो को हज़ारो रूपए के इनामात दिए गए, और कल बरोज़ मंगल सुबह 11:40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी, और उर्स के सभी प्रोग्राम नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत मे किये जा रहे हैँ, उर्स व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, शहज़ाद पठान नियाज़ी, मो शफी, अतीक निज़ामी, रिज़वान हुसैन अंसारी,जावेद खान, रहबर अंसारी, वासिफ यार खान शाहिद खान, जावेद साबरी आदि शामिल हैँ |
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट