पानी के धोखे शराब में केमिकल मिलाकर पी गए तीन लोग, एक की मौत और दो की हालत गंभीर

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संपादक अवधेश शर्मा

पास स्थित शराब की दुकान से शराब लाई गई। शराब की दुकान के पास में ही यादव दूध डेयरी है। डेयरी पर धर्मेंद्र नाम का लड़का रहता है। धर्मेंद्र से रामेंद्र की दोस्ती है। अक्सर शराब पीने के लिए रामेंद्र डेयरी पहुंचकर फ्रीज से पानी की बोतल निकाल लेते थे।

बरेली । शराब पीने के दौरान मीरगंज में बुधवार रात बड़ी घटना घट गई। पानी के चक्कर में तीन युवक शराब में केमिकल मिलाकर पी गए जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को सीएचसी ले जाया गया जिसमें से एक को राजश्री मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रामेंद्र मीरगंज के मालीपुरा के रहने वाले थे। अन्‍य दो की हालत भी गंभीर है।

चाऊमीन का ठेला लगाता था मृतक

मीरगंज पुलिस के मुताबिक, थाने के सामने मालीपुरा के रहने वाले रामेंद्र व भूप किशोर चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। बुधवार को रामपुर के शहजादनगर स्थित धमौरा गांव के रहने वाले वेदराम रिश्तेदारी में बहन किरन के घर आये थे। वेदराम की भूप किशोर व रामेंद्र से दोस्ती है। राठ आठ बजे के करीब वेदराम दोनों के पास पहुंचे। इसी के बाद तीनों ने साथ बैठकर शराब पीने की योजना बनाई।

डेयरी से पानी की जगह उठा लाए केमिकल

पास में ही स्थित शराब की दुकान से शराब लाई गई। शराब की दुकान के पास में ही यादव दूध डेयरी है। डेयरी पर धर्मेंद्र नाम का लड़का रहता है। धर्मेंद्र से रामेंद्र की दोस्ती है। अक्सर शराब पीने के लिए रामेंद्र डेयरी पहुंचकर फ्रीज से पानी की बोतल निकाल लेते थे। बुधवार को भी रामेंद्र ने वही किया। फ्रीज से रामेंद्र ने पानी की बोतल निकाली। तीनों ने एक-एक पैग बनाया। पैग पीते ही तीनों की हालत अचानक से बिगड़ने लगी।

शराब पीते ही शुरू हो गईं उल्टियां

तीनों को उल्टियां होने लगी। बचने को तीनों चीखने-चिल्लाने लगे। आस-पास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए। पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस की मदद से घायलाें को सीएचसी ले जाया गया। रामेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजश्री रेफर कर दिया गया जबकि वेदराम व भूप किशोर को जिला अस्पताल भेजा गया। रामेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार में पत्नी व उनके एक बेटा है।

दूध फाड़ने का था केमिकल

इंस्पेक्टर मीरगंज हरेंद्र सिंह के मुताबिक, पानी के चक्कर में तीनों दूध फाड़ने के लिए रखा केमिकल पानी समझकर शराब में मिलाकर पी गए। केमिकल पानी की बाेतल में ही रखा था। लिहाजा, रामेंद्र जान भी नहीं पाए। इसी के चलते यह घटना हुई। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक रामेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.