RGA न्यूज: पशु तस्करों के वाहन से मेनका गांधी के फर्जी लैटरपैड बरामद 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज पीलीभीत 

टाटा मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्वक दो गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे पशु तस्करों के पास से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके विभाग के अपर सचिव के लेटरपैड बरामद हुए. इन पर मेनका गांधी जैसे हस्ताक्षर भी किए गए थे.

दो पशु तस्करों को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस कार्रवाई के साथ ही इस जांच पड़ताल में जुट गई है कि आरोपियों के पास यह लेटरपैड आखिर कहां से आए.

सोमवार साम बरेली पीलीभीत हाईवे स्थित गुरुद्वारे के पास एक टाटा मैजिक में दो गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना राहगीरों ने विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश गंगवार को दी.

सूचना पर अखिलेश के साथ विहिप कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करके महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन के पास वाहन को रोक लिया. इस बीच गाड़ी में सवार तस्करों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें दबोच लिया.

कार्यकर्ताओं ने बताया तो चौकी इंचार्ज सुदीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों तस्करों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही पशुओं को भी वाहन से निकाल लिया गया.

पुलिस की पूछताछ में पकडे़ गए तस्करों ने अपना नाम मोहनलाल निवासी नई बस्ती जिला पीलीभीत और जमील खां पुत्र लाल खां निवासी हुलासपुर गोविंदपुर फरीदपुर बताया.

पहले तस्करों ने खुद को पशु प्रेमी बताते हुए इन पशुओं को फतेहगंज पूर्व के टिसुआ से पीलीभीत गौशाला में ले जाने की बात बताई.

जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के सादा व हूबहू हस्ताक्षर वाले लेटरपैड मिले.इसके अलावा बाल विकास विभाग के ही अपर सचिव आनंद लाल चौधरी के जैसे हस्ताक्षर वाला लेटरपैड भी मिला.

इनमें से वर्ष 2014 में जारी एक पैड में मोहनलाल को मेनका की संस्था पीएफए का सदस्य बताते हुए डीएम पीलीभीत को निर्देश दिए गए थे कि जब यह लोग कहीं पशु तस्करी पकड़वाएं तो पुलिस प्रशासन इनका सहयोग करे.

तस्करों का कहना था कि आनंद लाल चौधरी ने ही उन्हें यह लेटरपैड दिए थे. हालांकि जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपियों ने बताया कि वह शाहजहांपुर के जहानाबाद निवासी पशु तस्कर इकरार अहमद के लिए कैरियर का काम करते हैं.

एक जगह से दूसरी जगह पशु ले जाने पर उन्हें एक हजार रुपये प्रति पशु मिलता है. कोतवाल ने बताया कि इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

इनके सरगना इकरार की भी गिरफ्तारी की जाएगी. प्राथमिक तौर पर पुलिस इन लेटरपैड को फर्जी मान रही है, हालांकि विस्तृत जांच की बात कही जा रही है.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.