सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला स्‍वच्‍छ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का खिताब, 350 से अधिक ओपीडी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ हरियाणा अंबाला संवाददाता

हरियाणा (Haryana) के अंबाला के मुलाना में बना सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को को राज्य के सबसे स्वच्छ स्वास्थ्य केंद्र का खिताब मिला है। कायाकल्प की टीम की रिपोर्ट पर मिली चुकी उपलब्धि। यहां पर 350 से ज्‍यादा ओपीडी है।

अंबाला, संवाददाता:- अंबाला के मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प की टीम ने साफ सफाई के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सर्वश्रेष्ठता की सूची में शामिल किया है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड के साथ 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। राज्य सरकार से मिलने वाली धनराशि में 5 लाख रुपये फूल पौधों और पौधरोपण पर किया जाएगा। इसके साथ ही 15 लाख रुपये में और भी स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जाएगी।

इससे पहले मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प की टीम ने वेस्ट अस्पतालों की सूची में शामिल कर चुका है। इसके बाद से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार हुआ है। हालांकि यहां पर एक नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर पूरा करने के लिए अस्पताल की तरफ से सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है।

350 से अधिक की है ओपीडी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलाना में रोजाना 350 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। इसमें नई और पुरानी दोनों ओपीडी के रोगी शामिल होते हैं। यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का कार्य भी नियमित रूप से चल रहा है।

49 हजार की आबादी को मिल रही सेवाएं

मुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत करीब 49 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है। यह क्षेत्र पड़ोसी जनपद यमुनानगर से सटा होने की वजह से यहां पर दूसरे जिले से भी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचतेे हैं।

क्रेच रूम भी किया गया है विकसित

अस्पताल की महिला स्टाफ से लेकर ओपीडी में आने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों की देखरेख के लिए क्रेच रूम भी बनाया गया है। इस क्रेच रूम में बच्चों के खोलने और आराम करने की तमाम सुविधाएं हैं। यहां रोजाना करीब 20 से 25 बच्चों को अस्पताल टाइम में रखा जाता है।

हम सीमित संशाधनों और स्टाफ के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। यहां स्थानीय नागरिकों के अलावा पड़ोसी जिला यमुनानगर के लोगों का इलाज किया जाता है। कायाकल्प की टीम ने राज्य में वेस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सूची में शामिल करके मान बढ़ाया है।

डा. कुलदीप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलाना प्रभारी।

जिले में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम ने राज्य में वेस्ट अस्पताल की सूची में शामिल किया है।

डा. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अंबाला।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.