बरेली: 300 बेड हॉस्पिटल के कूड़े में फेंकी कोविड टेस्ट किट, CMO के उड़े होश, बोले- स्टाफ करता है हरकत

Praveen Upadhayay's picture

Bareilly 300 Bed Hospital कोविड टेस्टिंग के नाम पर कितना खेल हो रहा है। यह गड़बड़ी क्रम से खुलती जा रही है। कुछ दिनों पहले तीन सौ बेड अस्पताल में कोविड सैंपल जांच को नहीं भेजने का मामला सामने आया था।

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

बरेली संवाददाता। Bareilly 300 Bed Hospital : कोविड टेस्टिंग के नाम पर कितना खेल हो रहा है। यह गड़बड़ी क्रम से खुलती जा रही है। कुछ दिनों पहले तीन सौ बेड अस्पताल में कोविड सैंपल जांच को नहीं भेजने का मामला सामने आया था। वह शांत नहीं हो पाया कि तब तक कोविड टेस्टिंग किट कूड़े में पड़ी मिल गई। हजारों की संख्या में टेस्टिंग किट कूड़े में फेंक दी गई जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

तीन सौ बेड अस्पताल में नगर निगम के दो कूड़ेदान रखे हुए हैं। जिसमें मेडिकल वेस्ट डालना होता है। उन्हीं के पास गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कोविड टेस्टिंग किट फेंक दी गई। जिसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो गया। वीडियो में स्पष्ट है कि सभी कोविड टेस्टिंग किट अगले वर्ष यानी वर्ष 2023 में एक्सपायर होनी हैं।

हजारों की संख्या में फेंकी गई किट

कुछ कूड़ेदान में पड़ी हैं तो कुछ उसके बाहर। इससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। सभी एक दूसरे से कोविड किट फेंकने की चर्चा में जुटे रहे। सूचना मिलने के बाद सीएमओ ने तत्काल तीन सौ बेड अस्पताल में जाकर निरीक्षण भी किया।

मामले की पूरी जानकारी जुटाई। इससे कुछ दिन पहले ही तीन सौ बेड अस्पताल के ही एक कक्ष में सैकड़ों की संख्या में कोविड सैंपल कूड़े में पड़े हुए नजर आए थे। सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा ही नहीं गया था। उस वक्त विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि प्रसारित फोटो तीन सौ बेड अस्पताल का है ही नहीं।

अभी तक तीन लोग कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले में हर दिन करीब 500 से 600 लोगों की कोविड की जांच प्रतिदिन की जा रही है। जिसमें से अब तक तीन लोग ही कोरोना संक्रमित हैं। बीते दिनों कुछ दिनों के लिए जिला कोविड फ्री हुआ था। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से कोविड के मामले आना शुरू हो गए।

सीएमओ बोले- स्टाफ करता है बदमाशी

मामले में सीएमओ डा. बलवीर सिंह का कहना है कि कोविड किट फेके जाने की सूचना मिलने पर उन्होंने तीन सौ बेड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह तीन सौ बेड अस्पताल के स्टाफ की बदमाशी है। वह स्वयं किट फेंककर उसकी वीडियो फोटो बना लेते हैं। कुछ लोगों के नाम मेरे संज्ञान में आए हैं। उनके विरुद्ध मामले में कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। जो भी दोषी होगा उसके किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.