RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी एवं रक्षा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने अपनी संस्था की तरफ से नए और पुराने कपड़े संस्था की तरफ से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास जो जरूरतमंद लोग उन्होंने पर चढ़कर आ कर कपड़े लिए और उनके चेहरों पर जो खुशी देखने को मिली उस खुशी से मुझे बहुत खुशी मिली स्वेटर पैंट शर्ट टी शर्ट आदि कपड़ों का वितरण संस्था के द्वारा किया गया कपड़े बिल्कुल साफ- प्रेस किए हुए और कुछ कपड़े बिल्कुल नए क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा कपड़े जो हमारी संस्था को बांटने के लिए दिए गए थे और हमारी संस्था यह कार्य है कई सालों से करती चली आ रही है पर कपड़े नए अवस्था में होने चाहिए जिससे कि जो कपड़ा पहने गा उसको खुशी का एहसास हो और हमारी संस्था मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है और दूसरों की खुशी में ही हमारी संस्था के मेंबरों को खुशी मिलती है कोशिश यही रहती है कि जरूरतमंद की जरूरत हम संस्था के द्वारा पूरी कर सके चाहेकिसी भी समस्या उसका समाधान कराने की पूरी कोशिश करते हैं संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज हिमांशु खुशबू स्वाति सक्सेना आदि