पुलिस चौकी पर कस्बे के व्यापारियों की सुरक्षा एवं व्यवसाय को लेकर पुलिस ने की  बैठक 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे की पुलिस चौकी पर आज व्यापारियों की सुरक्षा और व्यवसाय को लेकर मीटिंग बुलाई गई, मीटिंग में मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्र ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग कैश अधिक होने पर उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद ले सकते है। इसके अलावा बैंक अथवा किसी भी संस्थान और घर पर अधिक कैश लेकर अकेले ना जाएं, इसके लिए आप पुलिस की मदद ले सकते हैं, आते जाते सुरक्षा बरते। दुकानों मे व्यापारी सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा ले, जिससे अपने धन व अन्य उपकरणों की सुरक्षा बनी रहें। कस्बे के सर्राफा व्यापारियों एवं अन्य दुकान कस्बे में रात्रि गश्त कराने की मांग की, इसके अलावा व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया, थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा दस्तक दे सकता है, चोर उचक्के इसी की आड़ में चोरी कर फरार हो जाते हैं, इसीलिए सभी व्यापारी सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा कैश लेकर ना चले, पुलिस सदैव सभी की सुरक्षा को तत्पर है।  बैठक मे नवनियुक्त चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने व्यापारियों से कहा मैं 24 घंटे आप लोगों के साथ हूं, किसी भी समय आ मुझे फोन कर सकते हैं, अगर आप लोगों को कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो तुरंत मुझे फोन करें, मीटिंग में कस्बे के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी संस्कार अग्रवाल उर्फ मनी, दौलतराम गुप्ता, सचिन चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, डॉ मुदित प्रताप सिंह, राज कुमार कश्यप, कमल गुप्ता उर्फ सोनू, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू, राज कपूर गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, हरीश कातिब, सूचित अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, सुबोध पोरवाल, जतिन सिंघल, दीपक गोयल, ताहिर रजा नूरी, अकरम खान, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, एम इश्तियाक खांन, मौलाना अकील अहमद अंसारी, साजिद हुसैन, मोहन साहू, मोईन रजा, नन्हे अंसारी, आदि व्यापारी के साथ कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे,                      

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.