पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, दो दिन से था लापता

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता बिजनौर

Bijnor News बिजनौर के नहटौर के मोहल्ला जोशियान निवासी युवक जोनी 12 नवंबर की सुबह से घर से निकला था। उसी दिन से स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह बाग में आम के पेड़ पर शव लटका हुआ मिला

बिजनौर, संवाददाता। नहटौर नगर की जिगर कालोनी में स्थित एक बाग में सोमवार को आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक दो दिन से लापता था। पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। 

12 नवंबर की सुबह से था लापता 

मोहल्ला जोशियान निवासी 25 वर्षीय जोनी सैनी पुत्र बीरेंद्र सैनी 12 नवंबर की सुबह से घर से निकला था। तभी से स्वजन की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे जोनी सैनी की दादी जयवती देवी जिगर कालोनी के निकट स्थित खेतों में काम करने गई थी। इसी दौरान उन्होंने बाग में आम के पेड़ पर शव लटका हुआ। जयवती ने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर सीओ इंदू  सिद्धार्थ व कोतवाल पंकज तोमर टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव उतारकर लोगों से पूछताछ की, जिसमें युवक की पहचान जोनी सैनी के रूप में हुई। 

11 नवंबर को कुछ युवकों से हुआ था झगड़ा 

पुलिस को परिवार वालों से पूछताछ में पता लगा कि 11 नवंबर को कुछ युवकों से जोनी का झगड़ा हो गया था। अगले दिन से वह लापता था। इसके चलते स्वजन ने जोनी की हत्या की आशंका व्यक्त की। वहीं कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि युवक के गले पर निशान मिले हैं, जिससे आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। अभी स्वजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

महिला की मौत, जहर देकर हत्या करने का आरोप

गांव हरगनपुर निवासी हुसैन शेख ने बताया कि उसकी बहन का निकाह 25 साल पूर्व गांव लुकादड़ी निवासी इकबाल से हुआ था। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि मकान के अंदर रहीसा बेहोश पड़ी है। वह लुकादड़ी पहुंच गए। बेहोशी के हालत में रहीसा को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले गए। हालत बिगड़ने पर एक नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के स्वजन का आरोप है कि उसे जबरन जहरीला पदार्थ दे दिया, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतका के स्वजन ने गांव में शव को रखकर काफी देर तक हंगामा किया। एसआई राजीव कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.