![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221118-WA0114.jpg)
RGAन्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली नवाबगंज _ नवाबगंज नगर पालिका चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष वाह पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ताबड़तोड़ सभाएं कर रही जिससे नवाबगंज पालिका में एकाएक नगरपालिका के समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी व वार्डों के संभावित प्रत्याशी लगातार सभाओं पर सभाएं कर रहे हैं नगर पालिका नवाबगंज में फारूक मंसूरी चर्चा का विषय बने हुए हैं जनता के अंदर पूर्व में रह चुके चेयरमैन उसे तंग आकर बदलाव का मन बना रही है सभाओं में लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर सपा और भाजपा के खेमे में खलबली मची हुई है सुनीता गंगवार ने कहा अब तक जो भी चेयरमैन बने हैं सपा के हो या भाजपा के हो दोनों ने नवाबगंज नगरपालिका को अपनी जायदाद समझ रखा है लेकिन अबकी बार नवाबगंज नगरपालिका का मालिकाना हक आम आदमी पार्टी जनता को दिलवाएगी फारुख मंसूरी के रूप में आम आदमी पार्टी ने जनता को एक केजरीवाल का सिपाही दिया है जो दिल्ली और पंजाब में जनहित में हो रहे कामों की तरह यहां पर पार्टी की नीतियों के अनुसार अपने कामों को अंजाम देगा सुनीता गंगवार ने यह भी कहा अब तक नगर पालिका में दबंगई का माहौल बना कर चेयरमैनी पर कब्जा किया जाता रहा है लेकिन इस बार दबंगई से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी तैयार खड़ी है। सुनीता गंगवार ने बताया की जनता से पूछने पर की चेयरमैन का चुनाव धर्म के आधार पर होना चाहिए या काम के आधार पर जनता ने एक सुर में हर सभा में कहा काम के आधार पर चुनाव होना चाहिए इसलिए नवाबगंज की जनता इस बार पूरी तरह से परिवर्तन और काम के आधार पर वोट देने के लिए तैयार हो चुकी है।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट