RGAन्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ गैस सिलेंडर से घर में लगी आग:लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा, जानकारी के अनुसार मीरगंज बरेली जिले के तहसील मीरगंज के गाँव अम्बरपुर का मजरा तीर्थनगर गांव में घर में आग लग गई। घरेलु सिलेंडर में आग लगने से देखते ही देखते पूरे घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें सोनू पुत्र आया सिंह ,रंजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह ,चरण सिंह पुत्र रंजीत सिंह तीनो के मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार गैस चूल्हे पर खाना बना रहा था।वही जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से एक बाइक सहित लाखों के अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट