कोर्ट के आदेश पर ANA एएनए कॉलेज के चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज     

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह                       

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कोर्ट के आदेश पर ANA एएनए कॉलेज के चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज, जानकारी के अनुसार एमबीए की छात्रा आदिति गंगवार को 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिली कॉलेज प्रशासन ने छात्रवृत्ति को कॉलेज में जमा करने का दबाव बनाया मना किया तो छात्रा को परेशान करने लगे,  उसके बाद छात्रवृत्ति की धनराशि वापस नहीं करने पर छात्रा को परीक्षा फार्म नहीं भरने देने और नाम काटने की धमकी देने लगे, उसके बाद छात्रा के परिजनों द्वारा बरेली डीएम से शिकायत करने पर ANA एएनए इंजीनियर कॉलेज ने छात्रा का नाम काट दिया, उसके बाद छात्रा के परिजनों ने कोर्ट की शरण ली,  कोट के एसीजेएम फाइव के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को छात्रवृत्ति की धनराशि वापस नहीं करने पर छात्रा को परीक्षा फार्म नहीं भरने देने और नाम काटने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ANA एएनए कॉलेज के चेयरमैन समेत नौ कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जानकारी  के अनुसार आदिति गंगवार पुत्री महेश चंद्र गंगवार निवासी शिवाजी पुरम, ANA एएनए  इंजीनियर कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है छात्रा के खाते में 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति आई थी,छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उससे छात्रवृत्ति की धनराशि मांग रहा था,छात्रवृत्ति वापस ना करने पर कालेज प्रशासन ने उसे परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया, इस पर छात्रा के पिता ने बरेली जिला अधिकारी और उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की, शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने (न्यायालय) कोर्ट की शरण ली, थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ANA एएनए कॉलेज के चेयरमैन संजय आनंद, राहुल आनंद,  एचओडी रूबा नसीम, आसमा मेहरोत्रा, निर्देशक विनीत अग्रवाल, निर्देशक ईश कक्कड़, चीफ प्राक्टर अजीत, अकाउंटेंट शशिकांत, कर्मचारी विशाल शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की है, वहीं कालेज के चेयरमैन संजय आनंद ने छात्रा के आरोपों को निराधार बताया है उनका कहना है कि छात्रा के पिता को बहुत समझाने पर जब वह नहीं माने तो कॉलेज प्रशासन ने फीस वापस कर दी, इसकी रिसीविंग भी कॉलेज के पास है, शिकायतकर्ता ने स्वेच्छा  से कालेज छोड़ा था              

मिनी बाईपास इज्जत नगर निवासी महेशचंद्र गंगवार ने बताया कि 2020-21 में उनकी बेटी आदित्य गंगवार को उन्होंने एमबीए में दाखिला दिलाया बेटी को 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिली काले प्रशासन ने छात्रवृत्ति को कॉलेज में जमा करने का दबाव बनाया मना किया तो बरेली जिलाधिकारी और उच्च शिक्षा शिक्षा अधिकारी से शिकायत की तो कॉलेज प्रशासन बेटी को परेशान करने लगे और कॉलेज से नाम काट दिया, शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.