![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली :- मा0 मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, वित्त मंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा आजाद इण्टर कालेज, श्यामगंज बरेली में पुर्नगठन योजना फेज-2 (कालीबाड़ी) का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।
बरेली पुर्नगठन पेयजल योजना फेज-2 (कालीबाड़ी) के अन्तर्गत क्षेत्रीय जनता को निर्बाध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये हेतु बरेली वासियों को 2000 कि0ली0 क्षमता वाला अवर जलाशय, 25.23 कि0मी0 पेयजल वितरण प्रणाली 2156 निःशुल्क गृह संयोजन किया जाएगा। इस योजना से क्षेत्रीय जनता को 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की औसत मानक दर से वर्ष 2050 तक निर्बाध एवं नियमित रुप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इस योजना की कुल अनुमानित लागत रु0 861.85 लाख है।
मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0 प्र0 सरकार सीधे-सीधे जनहित से जुड़ने का कार्य कर रही है। जल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसे हमे नष्ट नहीं करना चाहिए। सुविधा लेने के लिए शुरुआत में थोड़ा सा कष्ट उठाना पडे़गा।
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक जल निगम श्री वी0एन0 द्विवेदी, अघिशासी अभियन्ता जल निगम श्री संजय कुमार सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।