RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत युवक शव दो हिस्सों में बटा, जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी भिटौरा रेलवे फाटक खंबा नंबर 1327/5 के पास आज सुबह एक युवक का शव रेल की पटरियों के बीच में दो हिस्सों में बटा मिला, युवक शव के मांस के टुकड़े काफी दूर तक पड़े मिले, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने थाना पुलिस और जीआरपी को सूचना दी, थाना पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में एक पर्स मिला जिसमें कुछ रुपये और आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में युवक की शिनाख्त बेचेलाल पुत्र रामनाथ साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली के रूप में हुई, पुलिस ने बताया मृतक बेचेलाल नीली जींस ,लाल रंग का नेकर सफेद कमीज, नीला शूटर और पैर में काले रंग के जूते पहने था, जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट