ठाणेः तीन साल की बेटी के सामने पत्नी को मारा, बच्ची को दी आइसक्रीम खुद को लगाई फांसी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News मुंबई महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। खुद को मारने से पहले उसने अपनी बेटी के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी पर झूल गया।

ठाणे के ऑटो रिक्शा ड्राइवर का पत्नी से था मनमुटावपत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया था घरेलू हिंसा का केसकाउंसलिंग के बाद दोनों के बीच करा दी गई थी सुलहपति का आरोप पत्नी के मायकेवाले बहुत ज्यादा करते थे उनके बीच हस्तक्षेपदीवार पर सूइसाइड नोट लिख ससुरालवालों को बताया मौत का जिम्मेदारतीन साल की बच्ची ने पुलिस को बताई घटना

ठाणे 
महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मारने के बाद उसने सामने बैठी अपनी तीन साल की बेटी को आइसक्रीम दी और फिर बच्ची के सामने ही आत्महत्या कर ली। 

श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार की दोपहर को एक फोन आया कि वागले इस्टेट के रहने वाले सुनील सांगले (40) ने अपनी पत्नी अर्चना की हत्या करके आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस उसके यादव निवास पहुंची। यहां दोनों की लाश के पास उनकी बेटी बैठी हुई थी। 

मर्डर के बाद रिश्तेदारों को फोन 
एसीपी प्रकाश नीलेवाड ने बताया कि जब पुलिस ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया, 'पापा ने मम्मी को दो-तीन थप्पड़ मारे और फिर उनका गला दबाया, जिसके बाद मम्मी सो गईं'। उन्होंने बताया कि सुनील ने अर्चना को मारने के बाद अपने और अपनी पत्नी के कई रिश्तेदारों को फोन करके कहा कि उसने अर्चना को भगवान के पास भेज दिया है। 

सुनील ने दीवार पर सूइसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपने परिवार और रिश्तेदारों से माफी मांगी है। उसने लिखा कि वह अर्चना और खुद को मारने की माफी चाहता है। अर्चना का शव उसके घरवालों को दे दिया जाए। उसने सूइसाइड नोट में अर्चना के भाई और चाचा समेत दस लोगों को इस घटना का जिम्मेदार बताया। इन दस लोगों के कारण उसके और अर्चना के बीच झगड़े होते थे। 

बेटी के सामने ही लगा ली फांसी 
पुलिस ने बताया कि सुनील ने पत्नी को मारने के बाद बेटी को आइसक्रीम दी और उसके सामने ही फांसी के फंदे से झूल गया। सुनील ऑटो रिक्शा चलाता था जबकि अर्चना वागले इस्टेट के आईटी पार्क में सिक्यॉरिटी का काम करती थी। सुनील को अर्चना के अफेयर का शक था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़े होते थे। अर्चना ने सुनील पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था, लेकिन काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच सुलह करा दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.