युवक को ससुराल जाना पड़ा महंगा, ससुराल में युवक की हुई जमकर पिटाई, पिटाई से आहत युवक ने दी जान             

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ मीरगंज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह       

जनपद बरेली मीरगंज _युवक को ससुराल जाना पड़ा महंगा युवक की ससुरालियों ने जमकर की पिटाई, पिटाई से आहत  युवक ने दी जान, जानकारी के अनुसार  पत्नी को बुलाने गए युवक को ससुराल वालों ने जमकर पीट दिया, और उसकी पत्नी ने बाइक की चाबी छीनकर मोटरसाइकिल अपने पास रख ली, ससुराल में हुए अपमान से आहत युवक ने घर लौट कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया, थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव  नंदगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रसोईया सुनीता देवी के पुत्र मनीष कुमार पत्नी भूरी को बुलाने सोमवार को अपनी ससुराल गांव जाफरपुर  गए थे, वहां पर किसी बात को लेकर उनका ससुरालियों से विवाद हो गया, पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर मनीष कुमार से मारपीट की, पत्नी ने मनीष कुमार से बाइक छीन ली, बाइक मनीष को शादी में मिली थी, ससुराल में हुए अपमान से आहत मनीष कुमार मंगलवार की सुबह घर लौटा, पिता काम पर चले गए थे, मां खाना बनाने स्कूल चली गई थी, घर में अकेला मुनीश कुमार था, उसने मकान का दरवाजा बंद कर कमरे में लूंगी का फंदा बनाकर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक का छोटा भाई पड़ोसी के यहां बैठा था, आवाज देने पर युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो छोटा भाई पड़ोस के मकान की छत से होकर अपने घर पहुंचा, कमरे में मुनीश का शव फंदे से लटका लटक रहा था, भाई ने स्कूल जाकर मां को इस घटना की सूचना दी, मां घर पहुंची, सूचना मिलने पर पिता  सोहनलाल भी घर पहुंच गए, पिता सोहनलाल प्रधान वीरेंद्र गंगवार के साथ थाने पहुंचे, पिता ने पुलिस को बेटे की पत्नी के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी भूरी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, इंस्पेक्टर क्राइम अली हसन ने बताया कि मृतक हेयर कटिंग का काम करता था, दो माह पहले वह काम करने राजस्थान चला गया था, साले की शादी में शामिल होने के लिए वह राजस्थान से घर आया था, मृतक के भाई ने बताया कि भाभी का भाई 22 नवंबर को बुला कर दे गया था, परिजनों ने बताया मुनीश की शादी भूरी से 6 साल पहले हुई थी,।                     

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.