![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG_-bte53p_37.jpg)
RGAन्यूज़ मुदित प्रताप सिंह बरेली
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ भिटौरा रेलवे क्रासिंग पर डाउन लाइन की पटरी चटक गई, जिस कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुँचे एसएससी धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में एक्सपर्ट टीम के द्वारा चटकी रेल पटरी को बदलने का कार्य किया जा रहा है,
मिली जानकारी के मुताबिक भिटौरा रेलवे फाटक पर डाउन लाइन के ट्रेक की चकरेल पटरी चटकने से दरार आ गयी। गेटमैन ने जिसे देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर के द्वारा अधिकारियों को बताया गया।जिस पर एसएससी धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फाटक को बन्द करके चकरेल पटरी को बदलने के लिए एक्सपर्ट की टीम लगा दी। करीब 12 बजे मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद काफी देर तक चलता रहा, स्टेशन मास्टर प्रेमसिंह ने बताया डाउन ट्रेक 12 बजे के बाद बाधित जरूर हुआ है। लेकिन किसी भी ट्रेन को डायवर्ड नही किया गया। सभी ट्रेन को कासन पर गुजारा जा रहा है। देर शाम करीब आठ बजे तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
अचानक फाटक वंद होने से वहान चालक,यात्री परेशान
चटकी चकरेल पटरी को बदलने का मरम्मत कार्य चलने के कारण अचानक भिटौरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से वहान चालक और यात्री परेशान रहे। जरूरी कार्य से फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में जा रहे लोगो को कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके कस्बे में जाना पड़ा, साथ ही ई रिक्शा चालकों ने फाटक के दोनों तरफ से यात्रियों को ले जाने का डबल किराया वसूल किया।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट