![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_12_2022-18_06_2019-adhir_ranjan_wb_23248727.jpeg)
RGA news
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में विपक्षी दलों को प्रमुख संसदीय समितियों की अध्यक्षता नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया।
अधीर रंजन चौधरी ने अक्टूबर महीने में संसदीय समितियों के पुनर्गठन में विपक्षी दलों को पूरी तरह दरकिनार किए जाने की बात उठाते हुए कहा कि संसद में विपक्ष की भी सुविधाएं और अधिकारों की स्थापित परंपरा रही है।
दिल्ली। कांग्रेस ने विपक्षी दलों से प्रमुख संसदीय समितियों की अध्यक्षता छीने जाने के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए इसे स्थापित संसदीय परंपरा के खिलाफ करार दिया है। इतना ही नहीं पार्टी ने आरोप लगाया है कि ऐसा कर संसद में विपक्ष के अधिकारों को छीना जा रहा है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शीत सत्र के पहले दिन ही इस मामले को उठाते हुए स्पीकर ओम बिरला से विपक्ष की नाराजगी जाहिर की। अधीर रंजन चौधरी ने अक्टूबर महीने में संसदीय समितियों के पुनर्गठन में विपक्षी दलों को पूरी तरह दरकिनार किए जाने की बात उठाते हुए कहा कि संसद में विपक्ष की भी सुविधाएं और अधिकारों की स्थापित परंपरा रही है। लेकिन सालों से चलती आ रही इस परंपरा को खत्म करते हुए विपक्षी दलों से संसदीय समितियों की अध्यक्षता छीन ली गई है इसमें हमारे नेता भी शामिल हैं।