![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221206-WA0049.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी हुई।
जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया।
विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा
अशफाक सकलैनी ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने समाज से भेदभाव खत्म किया उनका सपना था एक ऐसे भारत का जिसमें सभी लोग मिलजुल कर एक साथ बैठकर खाना खाए एक साथ रहे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर के0 बी0 त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने इतने खूबसूरत संविधान का निर्माण किया जिसमें सभी को अधिकार दिए गए हैं ऐसी शख्सियत को शत शत नमन उन्होंने भारत देश का नाम विदेशों में भी रोशन किया ।
उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव प्रोफेसर यशपाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज इस परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हम देश की एक ऐसी शख्सियत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को याद कर रहे हैं जिन्होंने सभी के दर्द को समझा और उसको दूर करने का प्रयास किया उनका सपना था एक ऐसे भारत का जहा सभी लोग एक साथ रहे ।
कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने बरेली महापौर पद के लिए अपना आवेदन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी को दिया।
उपस्थित कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रह्मानन्द शर्मा, सुनील मनचंदा, साहिब सिंह, कमरुद्दीन सैफी, रियाजुल परधान, नन्हे, अलाउद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, नईम शेर खां, उस्मान खान, निशाकत अल्वी, बजाहत,फरयाद खान, गुड्डू, अरशद अली, दत्त राम गंगवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
भवदीय
जिया उर रहमान
जिला महासचिव/मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी