RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली/ गंगा जमुना की तहजीब और कौमी एकता को मजबूत करने के दृष्टिकोण से इस्लामिया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जी एवं 2000 छात्रों ने अनोखे अंदाज में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बरेली आगमन पर 1 दिन पूर्व कुछ इस तरह इस्तकबाल किया.
स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट तृप्ति गुप्ता ने बताया कि किसी भी देश के बेहतर भविष्य के संचालन का काम विद्यालय ही करते हैं विद्यालयों के वातावरण से ही देश और समाज का सांप्रदायिक सौभाग्य मजबूत होता है उन्होंने कहा कि स्वच्छता से एक स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है और स्वच्छता हमें बीमारियों से दूर रखती है स्वस्थ युवाओं के मन में ही सकारात्मक विचारधारा जन्म लेती है उन्होंने सभी से देश की विचारधारा के साथ जुड़ने का आवाहन किया.
समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य चमन जहां ने कहा कि हमारे इस्लाम में इंसानियत ( मानव जाति )को शारीरिक स्वच्छता और मानसिक शुद्धता का संदेश दिया गया है ऐसी ही प्रेरणा हमें हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के बहुचर्चित स्वच्छ भारत अभियान से मिल रही है जिस पर मुस्लिम समुदाय भी बखूबी अमल कर रहा है और दूसरों को स्वच्छता की प्रेरणा भी दे रहा है उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी हैं और वह हमारे भविष्य को हम से बेहतर समझते हैं और हम सब उनके साथ हैं.
कार्यक्रम आयोजक और स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर महेश पंडित ने कहा कि स्वच्छता इस्लाम का एक आवश्यक हिस्सा है नमाज से लेकर सारे धार्मिक कार्य स्वच्छता के बगैर संभव नहीं है .
स्वच्छता की शपथ लेने से पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं राष्ट्रभक्ति के गीत गाने.
आज के कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही.