

RGAन्यूज़ संवाददाता मीरगंज मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ तमाम केसो के उपरांत भी महिलाओं के प्रति अपराध कम ही नहीं हो रहे, हाल ही में एक महिला के साथ शारीरिक शोषण करने का एक वाक्या सामने आया है, पीड़िता ने इस मामले की शिकायत करणी सेना की मातृ शक्ति विभाग से की। जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा नगर निवासी आशा राठौर एक गरीब विधवा महिला हैं जो झाडू पोछा गृहकार्य कर अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण करती है उसकी लगभग दो वर्ष पूर्व मुलाकात रामचन्द्र शर्मा पुत्र नत्थू लाल शर्मा निवासी दुर्गानगर से हुई थी, उसके बाद एक दिन महिला को भरोसे में लेकर रामचन्द्र ने मून डेरी के पास रहने वाले मुनीष के मकान में उसको बुलाया व कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया व मोबाइल से उसकी कुछ फोटो व वीडियो बना ली, पीड़िता जब होश में आयी तो उस ने रामचन्द्र से विरोध किया और थाने जाने की धमकी दी तो रामचन्द्र ने बताया कि उसने फोटो व वीडियो बना ली हैं और उसे बदनाम कर देगा, उसके बाद उसने महिला से शादी करने का वादा किया, विधवा और अकेली महिला उसके झांसे में आ गई, उसके बाद वह महिला का शोषण करता रहा, करीब डेढ़ माह पूर्व रामचन्द्र के बीमार पड़ने पर आशा ने उसको डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती भी कराया और ठीक होने पर वो रामचन्द्र को लेकर उसके घर गई तो उनके पुत्रों ने आशा को गंदी गंदी गालियां दी, और मारपीट कर घर से निकाल दिया, अब आशा के पुत्र को रास्ते में घेरकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस बात की जानकारी मिलते ही करणी सेना जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह समस्त मातृ शक्ति महिलाओं के साथ एस एसएसपी के यहां पहुंचे, और शिकायत दर्ज़ कराई, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महीला के साथ ज्ञापन देने वालों में महिला शक्ति जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, बीना मिश्रा, उपाध्यक्ष रज्जो देवी, महामंत्री भगवती भाटी, उपाध्यक्ष भागवती, मंत्री शिवाली श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष राधा सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, महामंत्री प्रियंका तिवारी, महामंत्री रेनू
शर्मा शामिल रहीं,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट