

RGAन्यूज़ मीरगंज संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फरीदपुर _ बरली में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, एक शराबी ने कुत्ते के दो बच्चों के कान और पूंछ को काटकर नमक लगाकर शराब के साथ खा लिया, कुत्ते के एक बच्चे का कान काटा गया, जबकि दूसरे बच्चे की पूंछ काटकर अलग कर दी गई,
इस हैवानियत वाली खबर को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गईं, (घायल पिल्ले) कुत्ते के बच्चों का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है।
घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एसडीएम कॉलोनी की बताई जा रही है जहां पर एक शराबी ने कुत्ते के बच्चे के कान और पूंछ का इस्तेमाल शराब के चखने के रूप में किया और उसे काटकर नमक के साथ खा गया।
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुकेश वाल्मीकि और एक अन्य व्यक्ति ने साथ में बैठकर शराब पी और शराब के नशे में दो कुत्ते के बच्चों के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया. इसके बाद पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य और धीरज पाठक की ओर से फरीदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट