ममता बनर्जी की मेगा रैली में शामिल नहीं हुई सोनिया गांधी, पर भेजा ये संदेश

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा बुलाई गई रैली में शामिल नहीं हुईं लेकिन उन्होंने अपना रैली में अपना संदेश भिजवाया। सोनिया गांधी की संदेश लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे ने पढ़ा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की रैली को 'अभिमानी और विभाजनकारी' केन्द्र की सरकार के खिलाफ सभी राजनीतिक धारा के नेताओं को एकजुट करने का 'महत्वपूर्ण प्रयास' बताया।रैली के लिए भेजे अपने संदेश में, उन्होंने कार्यक्रम के लिए 'सफलता की कामना' की। इस रैली में वह और उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा, “रैली 'अभिमानी और विभाजनकारी' केन्द्र सरकार के खिलाफ पूरी राजनीतिक धारा के नेताओं को एक साथ लाने का 'महत्वपूर्ण प्रयास' है।”

खड़गे और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्षी रैली में कांग्रेस पार्टी की ओर से शामिल हुए। इस रैली में 23 राजनीतिक पार्टियों के नेता एकत्रित हुए।

सोनिया ने देश की दुर्दशा पर कहा, “हमारे किसान संकट में हैं, युवा बेरोजगार हैं। चावल व जूट किसान परेशान हैं और मछुआरे भारी घाटे में चल हैं।” उन्होंने कहा, “देश काफी खराब हालात से गुजर रहा है-आर्थिक रूप से हमारे नागरिक मुश्किल में हैं, राजनीतिक रूप से हमारे संस्थानों को कमतर आंका गया और सामाजिक रूप से बहुलतावादी ताने-बाने को बबार्द किया गया।”

संपग्र की नेता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कोई 'साधारण चुनाव' नहीं है। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र में देश का विश्वास बहाल करने, हमारे धर्मनिरपेक्ष ढांचे और धरोहरों को बचाने के लिए चुनाव है। वे लोग भारत के संविधान को बबार्द करना चाहते हैं।”
 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.