![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News एजेंसी
महाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगई में भाजपा के एक पार्षद की कथित हत्या के आरोप में छह भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पार्षद विजय शेषेराव जोगदंड की शुक्रवार रात तब हत्या कर दी गई जब उन्होंने आरोपी और उसके छोटे भाई नितिन के बीच विवाद में दखल दिया। अधिकारी ने कहा, नितिन शुक्रवार को रात में आठ बजे जब समता नगर इलाके के पास थे, छह भाई वहां आए और कुछ पुरानी रंजिश के कारण उन पर हमला कर दिया। पार्षद विजय जोगदंड ने जब दखल दिया तो तलवार से उनपर हमला कर दिया। उन्हें निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजित बोरहाडे ने कहा कि छह भाइयों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।