RGA न्यूज: बीजेपी-कांग्रेस के बीच जारी डाटा वार में कूदे अखिलेश यादव

RGA न्यूज ब्यूरो चीफ लखनऊ 

बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी एप वार में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए शिक्षित समाज से राजनीति में टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग का विरोध करने की अपील की।

उन्होंने लिखा कि आज राजनीतिक लाभ के लिए टेक्नालॉजी का दुरूपयोग खुलकर हो रहा है। ‘टेक्नलॉजिक्ली लिटरेट’ शिक्षित समाज को भी आगे आकर इसका जमकर विरोध करना चाहिए। इसके साथ ही चुनाव-प्रक्रिया में विश्वास बहाली के लिए बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। इसके साथ उन्होंने 'बैलेट वापसी' हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।

गौरतलब है कि निजी डाटा शेयर करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर एप के जरिए लोगों का निजी डाटा विदेशी कंपनियों को देने का अरोप लगा रही हैं।

कांग्रेस ने जहां प्रधानमंत्री मोदी के 'नमो एप' को लेकर सवाल खड़ा किया है, वहीं बीजेपी ने भारतीय उपभोक्ताओं का डाटा सिंगापुर भेजने को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया था।

सोमवार को दोनों पार्टियों के बीच यह जंग उस वक्त और तेज हो गई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'बिग बॉस' से करते हुए सभी पर नजर रखने वाला बताया।

राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने उनकी तुलना कार्टून किरदार 'छोटा भीम' से कर दी। उन्होंने कहा, ‘राहुल जी, छोटा भीम भी जानता है कि एप पर सामान्य रूप से मांगी गई अनुमति का मतलब जासूसी नहीं होता।’ 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.