![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता,वाराणसी
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान बाबतपुर हवाई अड्डे से गंगा किनारे चेतसिंह घाट तक लोक संस्कृति का उत्सव नजर आएगा। ऐढ़े में बसे प्रवासी शहर के अलावा शहर में छह स्थानों पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोक कलाकार विविध प्रस्तुतियां देंगे।
संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबतपुर से होगी। यहां फैजाबाद के कलाकार फरूवाही और आजमगढ़ के कलाकार धोबिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। सारनाथ में पांच अलग-अलग स्थानों पर फैजाबाद के कलाकार फरुवाही, गाजीपुर के कलाकार धोबिया नृत्य, बांदा के कलाकार पाईडंडा, झांसी के लोक कलाकार राई और मथुरा के कलाकार बम रसिया लोकनृत्य की प्रस्तुति करेंगे।
टेंट सिटी में झारखंड के कलाकार छऊ नृत्य, झांसी के कलाकार राई नृत्य और महोबा के कलाकार पाईडंडा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। रिंग रोड मोड़ पर राजस्थान के कलाकार बहुरुपिया और सोनभद्र के कलाकार करमा नृत्य करते नजर आएंगे।
रामघाट पर बनारस के सीम पटेल और साथी चौलर नृत्य, जया राय और साथी ममरी लोकनृत्य तथा शुभ्रा वर्मा और साथी सूफियाना लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सुभाष यादव के अनुसार पंचगंगा घाट पर वाराणसी के कलाकार बिरहा सुनाएंगे। झांसी के कलाकार पाईडंडा और मध्यप्रदेश के सागर से आए कलाकार बरेदी लोकनृत्य दिखाएंगे। चेतसिंह घाट पर श्रीश्री मौनी बाबा रामलीला समिति की ओर से रामलीला प्रस्तुत की जाएगी।