![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बिहारीपुर स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन कराने पर दो पक्षों मे विवाद हो गया।
RGA News संवाददाता बरेली: बिहारीपुर स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन कराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों में जमकर नोकझोंक हुई तो पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने मंदिर से बाहर निकाल दिया।
मंदिर में अखिल भारतीय वर्षीय ब्राह्माण महासभा की महिला इकाई ने रविवार को खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया था। संगठन पदाधिकारियों का आरोप है कि जब वे कार्यक्रम को पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इस बाबत मंदिर संस्थापक की बेटी डॉ. नीतू शर्मा ने आरोप लगाया कि मंदिर पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। आयोजन की अनुमति नहीं ली गई। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह की कोशिश की मगर बात नहीं बनी। इस बीच कुछ ¨हदूवादी संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने दोनों पक्षों को मंदिर से निकाल दिया। कह दिया कि वे सिटी मजिस्ट्रेट से बात कर मामला सुलझाएं। सोमवार को दोनों पक्ष वहां जाकर बात करेंगे।
-----------
मंदिर कमेटी से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मांगी गई। वे लोग कार्यक्रम के बहाने मंदिर पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसकी तहरीर कोतवाली में दी है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट से मिलेंगे।
-डॉ. नीतू, संस्थापक सदस्य की बेटी मंदिर में रातों रात नई कमेटी बनाई गई है। अनुमति नहीं लेने के आरोप गलत है। सिटी मजिस्ट्रेट को फोन पर प्रकरण की जानकारी दे दी है। सोमवार को मुलाकात करेंगे।
-कौशल सारास्वत, महानगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय वर्षीय ब्राह्माण महासभा
तथ्य:
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को मंदिर से निकाला
- सिटी मजिस्ट्रेट से सोमवार को मुलाकात कर रखेंगे अपना पक्ष