![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बदायूं
प्रदेश सरकार की ऋण मोचक योजना में कर्जमाफी का लाभ पाने से वंचित पात्र किसानों को एक मौका दिया है।...
बदायूं : प्रदेश सरकार की ऋण मोचक योजना में कर्जमाफी का लाभ पाने से वंचित पात्र किसानों को एक और मौका दिया था। उसका सोमवार को आखिरी दिन होने के कारण कलेक्ट्रेट में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। आखिरी दिन 5000 किसानों के आवेदन जमा किए गए। शासन के निर्देश पर किन्हीं कारणों से वंचित रह गए पात्र किसानों से दोबारा आवेदन लिए जा रहे थे। आवेदन तो पिछले सात जनवरी से ही लिए जा रहे थे, लेकिन पहले किसान कम आ रहे थे। आखिरी तारीख होने से एक साथ किसान उमड़ पड़े। हालत यह हो गई कि अंदर दो काउंटर लगाने के बाद बाहर अलग से काउंटर खोलना पड़ा। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अब तक करीब 13500 किसानों के आवेदन आ चुके हैं। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पात्रों किसानों के आवेदन अथवा बैंक खाता में जो कमियां रह गई थीं उन्हें दूर कराकर योजना लाभ दिलाया जाएगा।