रातीबड़ में डकैती, घरवालों ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान

Praveen Upadhayay's picture

दो खिड़कियों की ग्रिल उखाड़कर घुसे बदमाश नकदी सहित एक लाख से अधिक सोना लेकर फरार हो गए।

RGA News भोपाल

भोपाल। रातीबड़ इलाके में एक वेयर हाउस कारोबारी के मकान में आधा दर्जन नकाबपोश बदामाशों ने डकैती को अंजाम दिया। दो खिड़कियों की ग्रिल उखाड़कर घुसे बदमाश नकदी सहित एक लाख से अधिक सोना लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान कारोबारी की पत्नी-बच्चों ने खुद को एक कमरे में बंद कर जान बचाई। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई। हालांकि इस मामले में रातीबड़ पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।

रातीबड़ पुलिस के मुताबिक नीलबड़ स्थित पूजा कॉलोनी के मकान नंबर-5 में वेयर हाउस का कारोबार करने वाले शिव नयन पांडे परिवार के साथ रहते हैं। वह एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाते हैं। परिवार में पत्नी सविता,बेटा प्रकाश और बेटी सुप्रिया उर्फ लवली है। प्रकाश इंदौर में इंटीरियर डिजाइनर का काम करता है। सुप्रिया,एमबीए करने के बाद जॉब की तलाश में है। प्रकाश की 2 फरवरी को शादी है। इसके लिए वह इन दिनों भोपाल आया हुआ है। उसके पिता शादी का निमंत्रण देने के लिए रायपुर गए हुए हैं।

शुक्र है कि मां-बेटी रोज की तरह उस कमरे में नहीं सोई थीं

घटना के बाद से पांडे परिवार बुरी तरह सहमा हुआ है। सविता पांडे ने बताया कि वह अपने बेटी के साथ जिस कमरे में सोती थीं, बदमाश उसी कमरे की खिड़की से ग्रिल उखाड़कर दाखिल हुए थे। लेकिन रविवार को मां-बेटी उस कमरे के बजाए दूसरे कमरे में सोईं थीं। बेटा प्रकाश अलग कमरे में सो रहा था। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें बचा लिया कि हम उस कमरे में नहीं सोए।

आपबीती : तलवार,लोहे की रॉड, चाकू लिए थे नकाबपोश बदमाश

प्रकाश ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे कमरे में मौजूद उनका जर्मन शेफर्ड डॉग भौंकने लगा। उसने खिड़की से झांककर देखा, तो पांच से छह लोग घर के आसपास दिखे। तब मेन गेट के पास चौकीदार सोनू को फोन कर कुत्ते के भौंकने की वजह और अनजान लोगों के दिखने के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि कुछ नहीं है। अभी-अभी मैंने घर का एक चक्कर भी लगाया था। इसके बाद वह सो गया। अलमारी तोड़ने की आवाज से नींद खुली। प्रकाश ने बताया कि रात करीब 3ः30 बजे उनके दूसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़ने की आवाज आना शुरू हुई। अनहोनी भांपते हुए उसकी मां और बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाश उनकी मां के कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए कह रहे थे,बाबूलाल दरवाजा खोलो। वहीं प्रकाश जब अपने कमरे से बाहर निकला तो देखा कि जिस कमरे में मां सोती थी, उसमें पांच-छह अनजान लोग चेहरे पर कपड़ा बांधे खड़े थे। उनके हाथ में तलवार,लोहे की रॉड, चाकू जैसे हथियार थे। वह आगे बढ़ा, तभी वे लोग उसकी तरफ लपके। बचाव में उसने कमरे का मच्छर जाली वाला दरवाजा फुर्ती से बाहर से बंद कर दिया। इस बीच उसकी मां ने अपने कमरे का दरवाजा खोला और प्रकाश को बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद 3ः45 बजे प्रकाश ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। वहीं बदमाश जिस खिड़की से दाखिल हुए थे,उसी से भागने में कामयाब हो गए।

सुप्रिया पांडे ने बताया कि बदमाश उसका जो बैग ले गए हैं, उसमें एक लाख से ज्यादा रुपए रखे थे। इसके अलावा शादी के खरीदे गए सोने के जेवर भी थे। घटना की सूचना मिलते ही एसएन पांडे के पारिवारिक मित्र रिटायर्ड कर्नल एमके त्यागी भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि बदमाश घर के चप्पे से वाकिफ थे। घर में शादी की जानकारी होने के साथ उन्हें यही भी पता था कि किस कमरे में कीमती सामान रखा है। त्यागी ने बताया कि चोरी गए सामान के बारे में सही जानकारी एसएन पांडे के भोपाल आने पर लग सकेगा। फिलहाल पुलिस ने 30 हजार की चोरी का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.